भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने रेल हादसे के मृतकों को दी श्रद्धांजलि…

WTC 2023 Final, India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मैच खेला जा रहा है. यह मैच लंदन के केनिंगटन ओवल (Kennington Oval) स्टेडियम के मैदान पर हो रहा है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. वहीं मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीम के खिलाड़ी काली पट्‌टी बांह में बांधकर मैदान में उतरे हैं. उन्होंने ओड़िसा के बालासोर रेल हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए बांह में काली पट्‌टी बांधी है.

WTC Final में पहली बार पहुंची ऑस्ट्रेलिया

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार WTC Final में पहुंची है. वहीं भारत का ये दूसरा WTC फाइनल मैच है. पिछली बार भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार जो भी टीम जीतेगी, वो टेस्ट की नई चैंपियन होगी.

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा आए. जहां उस्मान ख्वाजा बिना खाता खोले ही पवेलियन पर लौट गए. अभी पिच पर मारनस लबसचगने और वार्नर टिके हुए हैं.

दोनों टीमों के कप्तानों का 50वां टेस्ट मैच

यह दोनों ही टीमों के कप्तानों का 50वां टेस्ट मैच है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस एक साथ 50वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड.

error: Content is protected !!