राजनांदगांव। एक सप्ताह पूर्व हुए सोमनी की दुर्घटना में मृत 25 साल के अज्ञात युवक का अंतिम संस्कार बजरंग दल राजनांदगांव ने पूर्ण किया। यह अज्ञात शव पिछले एक हफ्ते से राजनांदगांव जिला अस्पताल में मरच्यूरी में था, जिसकी पहचान एवं परिजन न होने से सोमनी पुलिस विभाग के राणा प्रसन्न गजभिए एवं बजरंग दल जिला संयोजक सुनील सेन के मार्गदर्शन में पुलिस विभाग स्टाफ के साथ बजरंग दल के नगर संयोजक प्रिंस प्रशांत हाथीबेड, नगर अखाड़ा प्रमुख भावेश निर्मलकर, नगर कार्यकारणी सदस्य हेमंत साहू, गौरव शर्मा, प्रणय मुल्लेवार, गोपाल सोनकर, सोनू मंडावी, विनोद ठाकुर की उपस्थिति में गठुला के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कार्यक्रम पूर्ण किया गया एवं मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इस सन्दर्भ में नगर संयोजक प्रिंस प्रशांत हाथीबेड ने बताया कि बजरंग दल अपने धर्म और समाज के सभी अंगों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहता है, चाहे हमारे देव स्थान हो, गौ माता सेवा कार्य, आपदा प्रबंधन, विधर्मियों से रक्षा का कार्य बजरंग दल पुरी शक्ति से करता आ रहा है। सोमनी थाना क्षेत्र में हुए दुर्घटना पर जानकारी मिलते ही संगठन ने यथासंभव दाह संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से पूर्ण किया।