पहलवानों के साथ अनुराग ठाकुर की बैठक खत्म,साक्षी मलिक ने कहा…

आंदोलन 15 जून तक के लिए स्थगित

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने बुधवार (सात जून) को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की। करीब छह घंटे तक चली इस बैठक में दोनों पक्षों के बीच कई मामलों पर सहमति बनी है। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बैठक के बाद इस बात की जानकारी दी कि खिलाड़ियों की मांग पर 15 जून तक यौन शोषण के मामले में चार्जशीट दाखिल हो जाएगी।

अनुराग ठाकुर ने बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ”खिलाड़ी चाहते हैं कि 15 जून तक चार्जशीट फाइल हो। वह इस दौरान कोई प्रदर्शन नहीं करेंगे। खिलाड़ियों से बातचीत सकारात्मक रही। महिला खिलाड़ियों को सुरक्षा दी जाएगी। सरकार ने हमेशा खिलाड़ियों से खुले मन से बात की है। इस पूरे मामले में 15 जून तक चार्जशीट दाखिल की जाएगी। कुश्ती संघ के चुनाव को 30 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। खिलाड़ियों के केस को वापस लिया जाएगा। 15 जून तक खिलाड़ी कोई भी प्रदर्शन नहीं करेंगे।”

error: Content is protected !!