वडिंग ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही सरकारों ने पिछले 23 वर्षों में सिर्फ काम का दिखावा भर किया है. जबकि यहां लगातार भ्रष्टाचार हो रहा है और कांग्रेस सरकार कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह विफल हो गई है. उन्होंने कहा कि ”दिल्ली में केजरीवाल की सरकार ने सिर्फ 5 सालों में बहुत से कार्य किए, तो छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं हुआ. दिल्ली में मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी दे रहे हैं, स्वास्थ्य जांच और दवाई भी मुफ्त है. पंजाब में ”आप” की सरकार बनते ही तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में यह सब अब भी कोसों दूर है.”
गैरी वडिंग ने कहा, बीजेपी और कांग्रेस झूठे वादे और लोकलुभावन घोषणा, छल-कपट करके वोट लेने की राजनीति में लिप्त है. दोनों पार्टियों ने केवल प्रदेश की जनता को छलने का काम किया है. छत्तीसगढ़ियों के हित में आजतक कोई काम नहीं हुआ. ऐसा क्यों..? क्या दोनों पार्टियों को प्रदेश की जनता से नफरत है, या फिर कांग्रेस-बीजेपी, दोनों मिलीभगत से प्रदेश के लोगों का विकास नहीं चाहती हैं. इन दोनों पार्टियों ने सिर्फ झूठे सपने दिखाकर षड्यंत्रपूर्वक प्रदेश की जनता का वोट लेने का काम किया, धोखा किया, झूठ बोलकर उनका हक मारने का काम किया. लेकिन अब ऐसा नहीं चलने वाला है.