रायपुर. छत्तीसगढ़ में अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. बारिश के लिए अभी और कुछ दन का इंजतार करना पड़ेगा. वहीं मौसम विभाग ने 24 से 48 घंटे के लिए ग्रीष्म लहर (लू ) का अलर्ट जारी किया है. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लू चलने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग ने 24 घंटे के लिए ऑरेंज और 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी गया है. 24 घंटे के लिए जारी किए गए ऑरेंज अलर्ट में बस्तर जिले के एक-दो स्थानों पर लू चलने की संभावना है. वहीं 48 घंटे के लिए जारी किए गए येलो अलर्ट में जांजगीर चांपा, रायगढ़, मुंगेली, बलौदाबाजार और रायपुर जिले के एक-दो स्थानों पर लू चलने की संभावना जताई गई है.