जमाना हाईटेक होता जा रहा है. अब फास्टैग टोल प्लाजा पर रुक कर वक्त की बर्बादी नही होती है. फास्टैग के जरिए अब बिना वक्त बर्बाद किए कुछ ही सेकेंड्स में टोल टैक्स का पेमेंट ऑटोमेटिकली हो जाता है. इसके लिए आपको वाहन से बाहर भी नहीं निकलना पड़ता. फास्टैग (FasTag) एक स्टीकर की तरह होता है जो आप के वाहन के आगे की तरफ लगाया जाता है और जैसे ही वाहन एक स्केनर के सामने आता है टोल प्लाजा पर आपका टोल टैक्स काट लिया जाता है.
हालांकि बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक अपने वाहनों पर फास्टैग नहीं लगवाया है. ऐसे लोगों के लिए अब हम घर बैठे फास्ट टैग हासिल करने का तरीका बताने जा रहे हैं.
Free में मिलेगी सर्विस
पेटीएम के जरिये आप अपनी गाड़ी के लिए फास्टैग घर बैठे मंगा सकते हैं. इसके लिए पेटीएम ने दिशा-निर्देश जारी किये हैं. फास्टैग के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट को पेटीएम से लिंक करने की जरूरत नहीं है. आप पेटीएम वॉलेट से इसे रीचार्ज कर सकते हैं और सभी टोल के पेमेंट के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही, आपके सारे ट्रिप की जानकारी भी आपके पेटीएम ऐप पर मिलती जाएगी.
ऐसे करें अपने Fastag की बुकिंग
FasTag बुक करने के लिए सबसे पहले यूजर्स को अपना Paytm ऐप ओपन करना होगा.
Paytm ओपन होने के बाद अब आपको टिकट बुकिंग वाले सेक्शन में जाना होगा.
यहां आने के बाद आपको काफी सारे ऑप्शंस देखने को मिलेंगे जिमनें से आपको बाय फास्टैग (Buy FasTag) ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
इतना करते ही अब आपसे आपके वाहन की डिटेल्स मांगी जाएगी. आपको यहां अपने वाहन की डिटेल्स भर देना है.
मिलेगी होम डिलीवरी
पेमेंट करने के लिए अपने रजिस्टर्ड पेटीएम मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी और पासवर्ड के साथ अपने पेटीएम अकाउंट में जाएं और वॉलेट से पेमेंट कीजिए. यह बात सुनिश्चित करें कि अापके पेटीएम वॉलेट में पैसे मौजूद रहें, ताकि टोल प्लाजा पर भुगतान के लिए ऑटोमैटिक रूप से पैसे कटते रहें. दस्तावेजों के सत्यापन के बाद आपको पेटीएम FASTag जारी किया जाएगा. जारी होने के बाद आपका फास्टैग 24 से 48 घंटे के भीतर एक्टिवेट हो जाएगा. यह फास्टैग आपके पते पर भेज दिया जाएगा.