रायपुर. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC 2021) की भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार मामले को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मंगलवार को राजभवन पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल से मुलाकात कर परीक्षा परिणाम पर CBI जांच कराने की मांग की. साथ ही भाजयुमो ने पूरे परिणाम तत्काल प्रभाव से रद्द कर दोबारा परीक्षा आयोजित करने की मांग की है.
बता दें कि पीएससी मामले को लेकर बीजेपी लगातार सरकार को घेर रही है. पूरे मामले को लेकर पहले भी पालकगण, अभ्यर्थी और BJP नेता CBI दफ्तर पहुंचकर नार्को टेस्ट सहित कई मांग कर चुके हैं. इससे पहले बूढ़ातालाब स्थित धरना स्थल में ABVP ने CGPSC 2021 के परिणाम को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं. इस प्रदर्शन में CGPSC की परीक्षा दिलाने वाले अभ्यर्थियों ने भी हिस्सा लिया था. अभ्यर्थियों ने परीक्षा में शीट की कार्बन कॉपी, मॉडल आंसर की ट्रांसपेरेंसी की मांग की थी.
बता दें कि पीएससी भर्ती परीक्षा में अनियमितता के आरोप लगे थे. जिसके बाद से भारतीय जनता पार्टी लगातार सरकार को घर रही है.