बाल सुरक्षा सप्ताह का अंतिम दिन

 

राजनंदगाव : पुलिस द्वारा ,पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ नवा रायपुर के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी.श्रवण के निर्देशन में 14.11.2021 से 20.11.2021 तक बाल सुरक्षा सप्ताह ‘‘ना डरबो ना सहबो, राजनांदगांव पुलिस तुंहर दुआर म ’’ के तहत् अति.पुलिस अधीक्षक(आईयूसीएडब्ल्यू) श्रीमती सुरेशा चौबे के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) श्रीमती नेहा वर्मा के नेतृत्व में अंतिम दिन 20.11.2021 शनिवार को ग्राम बोरी शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल बोरी राजनांदगांव में रंगोली, पेंटिग प्रतियोगिता व अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य विपिन ठाकुर, बाल कल्याण समिति के सदस्य चंद्रभुषण ठाकुर, छ.ग. बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शरद श्रीवास्तव, चाईल्ड लाईन से महेश साहू, ग्राम बोरी के उपसरपंच मकुश देवांगन, पंच उमेश वैष्णव, स्कूल के प्राचार्य श्रीमती अनिता सहारे व स्कूल के सभी शिक्षकगण एवं स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा वर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्य व शिक्षकों द्वारा स्कूल में पधारे मेहमानों का स्वागत पुष्पहार/पुष्पगुच्छ के साथ किया गया। साथ ही बच्चों द्वारा गीत व नृत्य संगीत के माध्यम से अतिथियों का सम्मान किया । कार्यक्रम के दौरान श्रीमती नेहा वर्मा उप पुलिस अधीक्षक द्वारा अभिभाषण के दौरान छात्राओं को गुड टच-बेड टच, सोशल मिडिया के दुष्प्रभाव, आत्म सुरक्षा के संबंध में, साईबर अपराध के संबंध में, बच्चो के अधिकार, संरक्षण, समानता एवं शिक्षा के संबंध में, यातायात नियमों, डायल-112, बच्चों को पढाई के साथ-साथ खेल स्पर्धाओं में सफलता के महत्ता की भी जानकारी बच्चों को दी गई। बांकि सभी अतिथियों द्वारा भी बच्चो के अधिकार, संरक्षण, साईबर अपराध के संबंध में जानकारी दिये व छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दिये। तथा रंगोली, पेंटींग, नृत्य तथा 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं तथा 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व होनहार छात्र-छात्रों को पुरूस्कार एवं प्रशस्थि पत्र देकर सम्मानित किया गया। बच्चों एवं शिक्षक स्टॉफ को पुलिस विभाग द्वारा पत्रिका एवं पाम्पलेट का वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
इसी प्रकार थाना अं.चौकी में शासकीय बालिका छात्रावास अं.चौकी के छात्राओं को एसडीओपी अर्जुन कुर्रे व थाना प्राभारी कार्तिकेश्वर जांगडे व थाना स्टॉफ द्वारा थाना भ्रमण कराया गया। थाना गंडई में
स्वामी आत्मानंद विद्यालय गंडई के स्कूल के बच्चो को विद्यालय के शिक्षक एवम शिक्षिकाओं की उपस्थिति में थाना गंडई का भ्रमण कराया गया।थाना औंधी के हायर सेकंडेरी स्कूल औंधी के छात्राओं को थाना आंधी भ्रमण कराया गया। जिसमें छात्रों को पुलिस कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही गुड टच-बेड टच, साईबर अपराध, बच्चो के अधिकार,एवं महिला, बाल अपराध, यातायात नियमों, डायल-112 के संबंध में जानकारी दी गई एवम् बाल संरक्षण अधिनियम के संबंध में पांपलेट व पत्रिका वितरण कर जागरूक किया गया।

error: Content is protected !!