नई दिल्ली. दक्षिण-पश्चिमी जिले के कापसहेड़ा इलाके में बुधवार को निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने से जेसीबी चालक की मौत हो गई. मलबे में और मजदूरों के दबे होने की आशंका में देर रात तक बचाव कार्य चलता रहा.
राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर समालखा से द्वारका एक्सप्रेस-वे को जोड़ने वाले फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है. बुधवार सुबह करीब दस बजे यहां पर फ्लाईओवर का एक स्लैब गिर गया. इससे जेसीबी चालक शकील मलबे में दब गया. पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए रख दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई. वह राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला था और तीन साल से यहां जेसीबी चला रहा था. वहीं, पुलिस ने केस दर्ज कर साइट मैनेजर और सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, मामले की जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित की है.
दावा कई लोग लापता
वहां काम करने वाले मजदूरों ने अपने कुछ साथियों के लापता होने का दावा किया है. उनका कहना है कि उनके साथी या तो डर कर भाग गए हैं या फिर मलबे में दबे हुए हैं. अधिकारियों का कहना है कि मलबा हटाने का काम तेजी से जारी है.