DRDO के भर्ती और मूल्यांकन केंद्र (आरएसी) के तहत अलग अलग सब्जेक्ट में 181 साइंटिस्ट बी पदों के लिए भर्ती की जा रही है. संस्थान ने जून 2023 में रोजगार समाचार (10 – 16) में इन पदों के लिए डिटेल नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है. इस प्रमुख भर्ती अभियान के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आरएसी वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक 21 दिनों के भीतर समाप्त हो जाएगी. ये विज्ञापन 25 मई के दिन जारी हुआ था.
कुल 181 वैज्ञानिक बी पदों में से, आपके पास इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, सामग्री इंजीनियरिंग / सामग्री विज्ञान और इंजीनियरिंग / धातुकर्म इंजीनियरिंग और अन्य समेत अलग अलग सब्जेक्ट के लिए आवेदन करने का मौका है.
साइंटिस्ट ‘बी’ के कुल 181 पदों को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) में वेतन मैट्रिक्स के लेवल -10 (7वें सीपीसी) (56,100 / – रुपये) में अलग अलग सब्जेक्ट और कैटेगरी में उल्लिखित किया जाना है.
DRDO RAC Recruitment 2023: Vacancy Details
इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग -49
मैकेनिकल इंजीनियरिंग -44
कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग -34
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग -05
मटीरियल इंजीनियरिंग/ मैटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग/मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग-10
फिजिक्स-10
कैमिस्ट्री-05
केमिकल इंजीनियरिंग -13
एरोनॉटिकल/एयरोस्पेस इंजीनियरिंग-07
मैथ्स-02
सिविल इंजीनियरिंग -02
कौन कर सकता है अप्लाई
इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता आधिकारिक वेबसाइट पर दिए नोटिस से चेक की जा सकती है. आयु सीमा की बात करें तो सामान्य और ईडब्ल्यूएस के लिए आयु सीमा 28 साल है. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन फीस कितनी है
इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल, ईडबल्यूएस और ओसीबी मेल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में कुछ नहीं देना है.