रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजनीति में अब पुलिसवालों और प्रोफेशनल्स की एंट्री होने वाली है. छत्तीसगढ़ के पुलिसवालो ने मिलकर अपनी एक नई पार्टी बनाई है. जिसका नाम ‘आजाद जनता पार्टी'(AJP) है. जो कि प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं में चुनाव लड़ने की तैयारी में है. सभी जिलो में पार्टी का विस्तार किया जा रहा है. इस पार्टी में डॉक्टर्स, वकील और कई प्रोफेशनल्स, रिटायर्ड/बर्खास्त किये गए पुलिस भी शामिल होंगे.
पुलिसवाले के चुनाव लड़ने पर कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भारत के हर नागरिक को दल बनाने का अधिकार है. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार है, ये उनके मौलिक अधिकार में आता है. लेकिन कर्मचारी संगठन राजनीतिक दल नहीं बना सकता.
कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर
इधर कांग्रेस के बूथ चलो अभियान को लेकर तैयारी तेज हो गई है. सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि कांग्रेस के 10 हजार नेता 23 हजार बूथों तक जाएंगे. जून महीने के अंत में अभियान की शुरुआत होनी है. हमारी चुनावी तैयारियां शुरू हो चुकी है. पार्टी ने निर्णय लिया है बूथ कमेटियों का संभागवार निरीक्षण किया जाएगा. CM भूपेश बघेल, प्रभारी सैलजा, अध्यक्ष मोहन मरकाम, सभी मंत्री, वरिष्ठ नेतागण पार्टी के तमाम लोग इस अभियान में शामिल होंगे.
कांग्रेसी दखकर नकल कर रहे- केदार
कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर को लेकर केदार गुप्ता ने कहा कि प्रशिक्षण देना और प्रशिक्षण लेना ये भाजपा कार्यकर्ताओं के डीएनए में है. कांग्रेसी देखकर नकल कर रहे हैं. प्रशिक्षण देने चले तो जाएंगे पर क्या कांग्रेसी प्रशिक्षण लेंगे? प्रशिक्षण देने से कोई फायदा नहीं होगा. कांग्रेस का डीएनए लूट खसोटने का है. प्रशिक्षण लेने का है ही नहीं.