JEE Advanced Result 2023 OUT: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, IIT गुवाहाटी ने आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर आज JEE एडवांस्ड 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. आईआईटी गुवाहाटी आज, 18 जून, 2023 को सुबह 10 बजे जेईई एडवांस्ड 2023 के नतीजे घोषित किए. जो उम्मीदवार जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर अपने आईआईटी जेईई स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. IIT JEE एडवांस्ड 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट – jeeadv.ac.in है. हर सब्जेक्ट (पेपर 1+2) के लिए कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) के लिए JEE एडवांस्ड कट-ऑफ पर्सेंटेज 6.83% है, जबकि कुल 23.89% है.
JEE एडवांस परिणाम 2023: टॉप 10 रैंक होल्डर (JEE Advanced result 2023: Top 10 rank holders)
वविला चिड़विलास रेड्डी (आईआईटी हैदराबाद जोन)
रमेश सूर्य थेजा (आईआईटी हैदराबाद)
ऋषि कालरा (आईआईटी रुड़की)
राघव गोयल (आईआईटी रुड़की)
अडगडा वेंकट शिवराम (आईआईटी हैदराबाद)
प्रभाव खंडेलवाल (आईआईटी दिल्ली)
बिकिना अभिनव चौधरी (आईआईटी हैदराबाद)
मलय केडिया (आईआईटी दिल्ली)
नागिरेड्डी बालाजी रेड्डी (आईआईटी हैदराबाद)
यक्कंती पानी वेंकट मानेधर रेड्डी (आईआईटी हैदराबाद)
जेईई एडवांस्ड 2023 स्कोरकार्ड के साथ, आईआईटी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जेईई एडवांस परीक्षा की फाइनल आंसर की भी चेक कर पाएंगे. IIT गुवाहाटी ने 4 जून, 2023 को JEE एडवांस परीक्षा आयोजित की थी. क्वालिफाइंग कट-ऑफ में सफल होने वाले उम्मीदवार अब JoSAA काउंसलिंग के लिए उपस्थित होंगे. इस काउंसलिंग प्रक्रिया के जरिए सभी आईआईटी में दाखिले होंगे.
काउंसलिंग और च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 19 जून को सुबह 10 बजे से शुरू होगी. अधिकारी 30 जून को JoSAA काउंसलिंग 2023 राउंड 1 के लिए सीट आवंटन रिजल्ट जारी करेंगे. हालांकि, राउंड 2 सीट आवंटन रिजल्ट 6 जुलाई को जारी किया जाएगा. चयनित आवेदक 6 जुलाई से 10 जुलाई तक JoSAA काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को उनकी रैंकिंग के आधार पर कॉलेजों में एडमिशन मिलेगा.
IIT गुवाहाटी के आंकड़े बताते हैं कि लगभग 1,95,000 आवेदकों ने प्रवेश परीक्षा देने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि, संस्थान ने दावा किया कि दोनों पेपरों के लिए 1,80,226 आवेदक उपस्थित हुए थे, जिसके बाद उपस्थिति दर 95% थी.