गैस की टंकी पर बैठकर योग: कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर जताया विरोध, पूर्व मंत्री बोले…

जनता कराएगी चारों खाने चित वाले योग

 भोपाल। दुनियाभर में आज 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) मनाया जा रहा हैं। वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग (Madhya Pradesh Congress Media Vibhag) का अनोखा योग देखने को मिला। प्रदेश कांग्रेस दफ्तर (mp congress office) के बाहर बढ़ती महंगाई का विरोध (opposition to rising inflation) करते हुए गैस की टंकी पर बैठकर योगाभ्यास किया।

भोपाल में कांग्रेस दफ्तर के बार कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार की तख्तियां लेकर योग किया। इस अनोखे योग के जरिए प्रदेश सरकार को जगाने की कोशिश की।

जनता कराएगी चारों खाने चित वाला योग 

वहीं पूर्व कानून मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा (PC Sharma) ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जनता चारों खाने चित वाला योग कराएगी। योग हमारी धरोहर है। आज हमने भी योग किया है, लेकिन कुछ लोग इसे इवेंट बना रहे हैं। इससे चुनाव में कुछ भला नहीं होने वाला, जनता बीजेपी को चारों खाने चित वाला योग कराएगी।

कॉमन सिविल कोड को लेकर कही ये बात

पीसी शर्मा ने कॉमन सिविल कोड (common civil code) को लेकर कहा कि मुख्य मुद्दों से भटकाने के लिए चर्चा की जा रही है। कॉमन सिविल कोड काी चर्चा होती रहेगी और आचार संहिता लग जाएगी।

error: Content is protected !!