शेयर बाजार की धमाकेदार शुरुआत, जानिए Nifty औऱ Sensex का हाल

Share Market Today: खुलते ही भारतीय शेयर बाजार की चहल-पहल बढ़ गई है और एक बार फिर बाजार के ऑल टाइम हाई पर जाने की उम्मीद बढ़ गई है। खुलते समय 1300 शेयर बढ़त के साथ और 250 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

बैंक निफ्टी भी अच्छी तेजी के साथ हरे निशान में खुला है। आईटी शेयरों में बाजार को तेजी से सपोर्ट मिल रहा है। मिड कैप इंडेक्स में भी अच्छा उछाल देखा जा रहा है और लार्ज कैप शेयरों में जोरदार तेजी दर्ज की जा रही है.

आज बाजार कैसे खुला
बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 139.76 अंक या 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63,467.46 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत करता दिखा। इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 32.70 अंक या 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 18,849.40 के स्तर पर खुला।

सेंसेक्स और निफ्टी कैसे कर रहे हैं?
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और 10 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में तेजी है जबकि 21 शेयरों में कमजोरी का लाल निशान है।

निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी रही
निफ्टी में आज मेटल, फार्मा, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस शेयरों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। तेजी में सबसे आगे मीडिया शेयर हैं जो 2.11 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, वित्तीय सेवाओं में 1.23 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और रियल्टी शेयरों में 1.11 फीसदी की तेजी है.

error: Content is protected !!