भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में जमकर हंगामा और बवाल होने के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. ‘शिक्षा बचाओ देश बचाओ’ अभियान के लिए सीएम हाउस का घेराव करने की कोशिश कर रहे एनएसयूआई (NSUI) कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने पुलिस से धक्कामुक्की की, जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया.
प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में बनी योजना
दरअसल कांग्रेस पार्टी से जुड़े छात्र संगठन के नेता प्रदेश मुख्यालय में जुटे थे. इस दौरान मध्य प्रदेश की बीजेपी (BJP) सरकार की छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई थी. इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी मौजूद थे.
हालांकि इस बीच कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए पुलिस प्रशासन ने बड़े पैमाने पर सुरक्षा इंतजाम किए थे. पुलिस ने पहले छात्र नेताओं को समझाने की कोशिश की लेकिन जब बात नहीं बनी और हंगामा लगातार बढ़ा तो पुलिस ने बल प्रयोग किया.