अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने गाया ‘जन गण मन…’, फिर छुए PM मोदी के पैर, बताया….

 बताया शानदार व्यक्तित्व

वॉशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की अपनी चार दिवसीय राजकीय यात्रा का समापन वाशिंगटन के रोनाल्ड रीगन सेंटर में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करके किया. इस कार्यक्रम के अंत में अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने भारत का राष्ट्रगान जन गण मन गाया. राष्ट्रगान समाप्त होने के बाद 38 वर्षीय  मिलबेन पीएम मोदी की ओर बढ़ीं और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया. अब इसका एक वीडियो सामने आया है, जोकि वायरल हो गया है.

पुरस्कार विजेता अंतरराष्ट्रीय गायिका मैरी मिलबेन ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैं यहां आकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं.  प्रधानमंत्री मोदी एक अद्भुत और दयालु व्यक्ति हैं. इस सप्ताह उनकी राजकीय यात्रा का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात थी. मुझे रोनाल्ड रीगन सेंटर में बड़ी संख्या में मौजूद भारतीय प्रवासियों को राष्ट्रगान गाते हुए सुनना अच्छा लगा. आप उन सभी की आवाज में जुनून सुन सकते हैं, आज रात यहां होना मेरे लिए सच्चा सम्मान रहा.’

फेमस अफ्रीकी-अमेरिकी हॉलीवुड अभिनेत्री और गायिका, मैरी मिलबेन भारत में राष्ट्रगान ‘जन गण मन…’ और ‘ओम जय जगदीश हरे…’ के गायन के लिए अत्यधिक लोकप्रिय हैं. कार्यक्रम से पहले, मिलबेन ने कहा था कि वह भारतीय राष्ट्रगान गाने के लिए बुलाए जाने पर अधिक सम्मान महसूस कर रही हैं. उन्होंने कहा था, ‘अमेरिकी और भारतीय दोनों राष्ट्रगान लोकतंत्र और स्वतंत्रता के आदर्शों की बात करते हैं और यही अमेरिका-भारत संबंधों का असली सार है. एक स्वतंत्र राष्ट्र को केवल स्वतंत्र लोगों द्वारा ही परिभाषित किया जाता है.’

इससे पहले रोनाल्ड रीगन सेंटर में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए  पीएम मोदी ने कहा, ‘आप सबने जो अमेरिका में एक भारत.श्रेष्ठ भारत की तस्वीर बनाई है, इसके लिए आप सबको बधाई देता हूं. मुझे अमेरिका में जितना सम्मान मिल रहा है, इसका श्रेय अमेरिका में आपकी मेहनत और अमेरिका के विकास के लिए किए जा रहे आपके प्रयासों को जाता है. अमेरिका में रहने वाले मां भारती की हर संतान का अभिनंदन करता हूं.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि 140 करोड़ भारतवासियों का आत्मविश्वास ही है जो देश आज प्रगति के राह पर है.

error: Content is protected !!