विदेशी मुद्रा भंडार में जबरदस्त उछाल,जानिए कितने अरब डॉलर पर पहुंचा ?

India Forex Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 16 जून 2023 को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.35 अरब डॉलर बढ़कर 596.09 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. इससे पहले 9 जून को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 593.74 अरब डॉलर पर आ गया था.

आरबीआई ने विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़े जारी किए हैं, जिसके मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार 2.35 अरब डॉलर बढ़कर 596.09 अरब डॉलर हो गया है. आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी मुद्रा संपत्ति 2.57 अरब डॉलर के उछाल के साथ 527.65 अरब डॉलर पर आ गई है. हालांकि, इस दौरान स्वर्ण भंडार में गिरावट आई है.

स्वर्ण भंडार 324 करोड़ डॉलर घटकर 45.04 अरब डॉलर रह गया है. आईएमएफ के पास भंडार में 34 मिलियन डॉलर की वृद्धि देखी गई है और यह बढ़कर 5.14 बिलियन डॉलर हो गया है. भारत की विदेशी मुद्रा का अब तक का उच्चतम स्तर अक्टूबर 2021 में देखा गया जब विदेशी मुद्रा भंडार 645 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया.

2022 में डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी के बाद आरबीआई को डॉलर बेचना पड़ा, जिससे विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आई. विदेशी निवेशकों की बिकवाली से विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 525 अरब डॉलर रह गया था. हालांकि, निचले स्तर से विदेशी निवेशकों के भारी निवेश के कारण विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी हुई है.

शुक्रवार, 23 जून 2023 को डॉलर के मुकाबले रुपये में विदेशी निवेशकों की बिकवाली से एक्सचेंज मार्केट में कमजोरी देखी गई है. डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की मामूली कमजोरी के साथ 82.03 रुपये पर बंद हुआ.

error: Content is protected !!