Multibagger Share : शेयर बाजार के लिहाज से यह साल अब तक कुछ खास साबित नहीं हुआ है। इस साल अब तक निफ्टी 50 में सिर्फ 3 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि, ऐसी स्थिति में भी ऐसे शेयरों की कमी नहीं है, जिन्होंने दमदार रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. आज हम आपको साल 2023 के ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
इन्हें मल्टीबैगर शेयर कहा जाता है
इस लिस्ट में हम आपको उन शेयरों के बारे में बताएंगे जिनका एमकैप कम से कम 2000 करोड़ रुपये है। सबसे पहले जानिए कि मल्टीबैगर शेयर किसे कहते हैं… वे शेयर, जो एक निश्चित अवधि में अपने निवेशक की रकम को कम से कम दोगुना कर देते हैं, मल्टीबैगर शेयर कहलाते हैं। यही कारण है कि शेयर बाजार के निवेशक मल्टीबैगर शेयरों के पीछे भागते हैं।
यह शेयर 200 फीसदी के साथ टॉप पर है
इस लिस्ट में आईटी कंपनी ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस टॉप पर है। जनवरी से अब तक इस शेयर में करीब 200 फीसदी की तेजी आ चुकी है. इस कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण करीब 2,450 करोड़ रुपये है.
दूसरे नंबर पर आईटी सेक्टर का न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर है, जिसने इस साल अब तक करीब 172 फीसदी का रिटर्न दिया है। मजे की बात है कि आईटी सेक्टर की कंपनी भी तीसरे नंबर पर है. सैकसॉफ्ट के शेयर ने इस दौरान करीब 160 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इन शेयरों ने भी कमाई की
कैपिटल गुड्स कंपनी WPIL लिमिटेड करीब 140 फीसदी रिटर्न के साथ टॉप मल्टीबैगर स्टॉक्स की लिस्ट में चौथे स्थान पर है। पांचवें नंबर पर आईनॉक्स विंड एनर्जी है, जिसने 126 फीसदी रिटर्न दिया है। जिंदल सॉ लिमिटेड 124 फीसदी रिटर्न के साथ छठे नंबर पर है।
इन्होंने तगड़ा रिटर्न भी दिया है
इसके बाद क्रमशः सातवें से नौवें स्थान पर मैगेलैनिक क्लाउड, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज और ज़ेन टेक्नोलॉजीज हैं, जिन्होंने 120-122 फीसदी का रिटर्न दिया है। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स करीब 115 फीसदी रिटर्न के साथ 10वें स्थान पर है. कायन्स टेक्नोलॉजी और जेबीएम ग्रुप ने भी 100-100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.