सुकमा। सुकमा में बुरकापाल पंचायत के उपसरपंच माड़वी गंगा को ताड़मेटला स्थित उनके घर से नक्सलियों ने अगवा किया। उप सरपंच के लिए आज नक्सलियों द्वारा जनअदालत लगाए जाने की खबर है। वही उप सरपंच की सकुशल रिहाई की मांग को लेकर कई सामाजिक संगठन व समाज सामने आ रहे है. बता दें कि बस्तर में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन मानसून’ की भी शुरुआत कर दी है। सुकमा में भारी बारिश के बीच नक्सलियों के कोर इलाके में घुसकर जवानों ने 2 लाख रुपए के इनामी नक्सली सोढ़ी दुला को ढेर कर दिया है।
सुकमा पुलिस को जानकारी मिली थी कि, एर्राबोर और भेज्जी थाना क्षेत्र के रगड़गट्टा, मरईगुड़ा क्षेत्र में कोंटा एरिया कमेटी के माओवादी मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर जवानों की टीम मौके के लिए निकली थी। नक्सलियों के ठिकाने पर DRG और CRPF के जवानों ने धावा बोला। दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई। जवानों ने 2 लाख रुपए के नक्सली को मार गिराया।