IT का रेड : 6 दिन तक चली छापेमारी, मिली तीन सौ करोड़ की टैक्स चोरी

Kanpur News. कानपुर की एक आभूषण कंपनी और एक बिल्‍डर के खिलाफ आयकर (आईटी) विभाग की छह दिन तक चली छापेमारी में 300 करोड़ रुपए की कर चोरी का पता चला है. अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी में 1,200 करोड़ रुपए की फर्जी खरीदारी और 500 करोड़ रुपए की फर्जी बिक्री का भी पता चला है. लगभग 300 आईटी अधिकारियों ने छापेमारी की, जो छह दिनों तक चली.

आरोपियों के कई बड़े ट्रांजेक्‍शन को आईटी विभाग की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रणाली द्वारा चिह्नित किए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है. विशेष रूप से, आईटी विभाग के परिष्कृत एआई उपकरण उच्च मूल्य वाले संदिग्ध लेनदेन को चिह्नित करते हैं. विभाग ने यह सॉफ्टवेयर हाल ही में हासिल किया है. आभूषण फर्म और बिल्‍डर को नकदी में अत्यधिक भारी लेनदेन करते हुए पाया गया है. विचाराधीन लेनदेन को लगभग सात महीने पहले चिह्नित किया गया था. तब से आरोपियों के लेनदेन पर आईटी की नज़र थी.

बाद में जब 2,000 रुपए के नोटों का चलन बंद कर दिया गया, तो आयकर विभाग को उनके अवैध लेनदेन से संबंधित और सुराग मिले. यह भी सामने आया है कि दोनों कंपनियों के बीच करीबी कामकाजी संबंध थे. आभूषण कंपनी ने रियल एस्टेट कारोबार में भारी निवेश किया था. निवेश कर्मचारियों के नाम पर किया गया था. यहां तक कि उनके नाम पर करोड़ों रुपए के आईटी रिटर्न भी दाखिल किए गए.

अधिकारियों ने कहा कि आभूषण फर्म ने कानपुर और उसके आसपास के प्रतिष्ठित लोगों की प्रमुख संपत्तियों को खरीदा, विकसित किया और उन्हें प्रीमियम कीमतों पर बेच दिया. अधिकारियों ने कहा, “खरीद और बिक्री के आंकड़े अनुमान पर आधारित हैं. वास्तविक आंकड़ा आने में कुछ समय लगेगा.” उन्‍होंने कहा, विभाग ने 26 करोड़ रुपए का सोना और नकदी बरामद की है. एक लग्जरी कार के फर्श में बारह किलो सोना छिपा हुआ मिला.

 

error: Content is protected !!