UCC पर सरकार को मिला AAP का साथ, सांसद संदीप पाठक ने कहा…

लागू होना चाहिए, मगर यह सुझाव भी दिया

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का समर्थन करती है क्योंकि संविधान का अनुच्छेद 44 भी कहता है कि देश में यूसीसी होना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा मंगलवार को भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान यूनिफॉर्म सिविल कोड की पुरजोर पैरवी किए जाने के एक दिन बाद ‘आप’ की तरफ से यह प्रतिक्रिया आई है.

पंजाब से ‘आप’ के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने एएनआई से कहा, ‘हम सैद्धांतिक रूप से समान नागरिक संहिता का समर्थन करते हैं क्योंकि अनुच्छेद 44 भी कहता है कि देश में यूसीसी होना चाहिए. इसलिए सरकार को सभी धर्मों, राजनीतिक दलों और संगठनों से व्यापक विचार-विमर्श कर इस मुद्दे पर आम सहमति बनानी चाहिए.’

error: Content is protected !!