कोरिया। बारिश के मौसम में आकाशीय बिजली से बचाव बहुत महत्वपूर्ण है, बिजली का आपातकालीन प्रवाह बारिश के समय अधिक संभावित होता है। उपरोक्त वर्णित जानकारी के संबंध में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिलेवासियों से अपील करते हुए आकाशीय बिजली के पूर्वानुमान हेतु भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान, पुणे द्वारा लॉन्च किए गए दामिनी मोबाइल एप का उपयोग करने का सुझाव दिया। इस एप को आसानी से अपने मोबाइल फोन के एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है, जिससे आकाशीय बिजली का अलर्ट मिलता रहेगा। इसके जरिए किसानों को मौसम की स्थिति की सभी जानकारी मिलेगी जिससे खेतों में काम करते समय आकाशीय बिजली गिरने के अलर्ट मिलने से सुरक्षित जगह पर जा सकेंगे।
कलेक्टर श्री लंगेह ने किसानों और ग्रामीणों के बीच प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। इस एप का उपयोग कर आमजन आकाशीय बिजली का पूर्वानुमान कर अपने आप को सुरक्षित रख सकेंगे।
बारिश के समय निश्चित स्थानों से दूर रहेंः जब बारिश हो रही हो, तो खुद को ऐसे स्थानों से दूर रखें जहां बिजली का खतरा अधिक होता है, जैसे खुले मैदान, वृक्षों के निकट, पानी में खड़े होकर या ऊँची जगहों पर।
लिंकhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.lightening.live.damini