BMW Motorrad ने भारत में M 1000 RR को 49 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. ब्रांड ने 55 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर मोटरसाइकिल का Competition वर्जन भी लॉन्च किया है. कंपनी इन दोनों मोटरसाइकिलों की बुकिंग ले रही है. M 1000 RR मोटरसाइकिल, S 1000 RR का ट्रैक पर फोकस करने वाला वर्जन है और ‘एम’ बैज के साथ आने वाली पहली प्रोडक्शन सुपरबाइक भी है.
टीजर इमेज हुआ जारी
BMW Motorrad इंडिया में हाइ-स्पेक एम 1000 आरआर के लॉन्च के लिए तैयारी कर रहा है, क्योंकि ब्रांड ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक टीजर इमेज पोस्ट की है. स्टैंडर्ड एस 1000 आरआर के आधार पर, जिसकी कीमत वर्तमान में 20.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, एम वेरिएंट अधिक फीचर्स, हल्के कंपोनेंट और भारी कीमत के साथ आएगा. अन्य वेरिएंट की कंपैरिजन में एम वेरिएंट की कीमत अधिक है. इससे पहले वाले एम वेरिएंट की कीमत 45 लाख रुपये के आस-पास थी, इसलिए कयास लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 45 लाख रुपये से अधिक हो सकती है.
कैसी होगी डिजाइन?
टीजर इमेज में इसकी तस्वीरें उतना क्लियर नहीं है, लेकिन एम 1000 आरआर में एक नया डिजाइन किया गया टेल सेक्शन दिया जा सकता है, जो एक छोटी नंबर प्लेट धारक और एक एम एंड्योरेंस सीट के साथ कॉम्पैक्ट और हल्का होगा.
3.1 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा
बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने इन दोनों बाइक्स के साथ नई डिजाइन के विंगलेट्स लगाए हैं जो कार्बन फाइबर के बने हैं. ये बाइक के डाउनफोर्स को बढ़ाने में काफी मददगार हैं. दोनों में 999 सीसी का चार-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो वाटर/ऑयल कूल्ड तकनीक वाला है. ये इंजन 209 बीएचपी ताकत और 113 एनएम पीक टॉक बनाता है जिसे कंपनी ने 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है. सिर्फ 3.1 सेकंड में ही ये बाइक 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 306 किमी/घंटा है.