सस्ता सीमेंट,छड़ एवं रेत दिलाने का झांसा देकर हड़पे लाखों रूपये,आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव।  प्रार्थी विजेन्द्र जैन पिता स्व0 रतन जैन उम्र 44 साल निवासी कौरिनभाठा का लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर दीपक वर्मा द्वारा सस्ते दाम पर सीमेन्ट, छड़, रेत उपलब्ध कराने का झांसा देकर प्रार्थी से 01 लाख 60 हजार रूपये लेकर प्रार्थी को सीमेन्ट, छड़, रेत काफी दिनो तक उपलब्ध नही करवाया। प्रार्थी द्वारा पैसा वापस मांगने पर अन्य व्यक्ति के खाते का चेक स्वयं हस्ताक्षरित कर प्रार्थी को देकर धोखाधड़ी किया है। इसी प्रकार प्रार्थी धीरज मोटवानी पिता राजेश मोटवानी उम्र 24 साल निवासी सिंधी कालोनी लालबाग से आरोपी दीपक वर्मा पिता मदन वर्मा उम्र 35 साल निवासी ग्राम पलान्दूर पुलिस चौकी मोहारा थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव ने प्रार्थी के नंदई चौक स्थित दुकान आस्था स्टील से 08 लाख 28 हजार रूपये का छड़ व सीमेन्ट क्रय कर बिल पेमेन्ट करने हेतु अपने बंधन बैंक के बंद खाते का चेक देकर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट पर दोनो मामलो में अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

धोखाधड़ी के अपराधो को संवेदनशीलता से लेते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक  लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक  अमित पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसंतपुर  शिव चन्द्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी दीपक वर्मा की पतासाजी हेतु पुलिस टीम के द्वारा आरोपी दीपक वर्मा पिता मदन वर्मा उम्र 35 साल निवासी ग्राम पलान्दूर पुलिस चौकी मोहारा थाना डोंगरगढ़, राजनांदगांव को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तारी किया गया, आरोपी के विरूध्द धोखाधड़ी का अपराध पाये जाने से गिरप्तारी कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही निरीक्षक शिव चन्द्रा, उप निरीक्षक नारायण ठाकुर, प्रधान आरक्षक शंभूनाथ द्विवेदी, आरक्षक कीर्तन अहीर की सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!