रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए आज का दिन बेहद ही अहम है। ऐसा इसलिए क्योंकि कल टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाया गया और आज नंदकुमार साय को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। इसी मौके पर आज सीएम भूपेश ने नंदकुमार साय को बधाई भी दी है। जिसके बाद विपक्ष पार्टी का बयान आना शुरु हो गया है।
इसी बीच भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री डा़ रमन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाया है, 120 दिनों के लिए उन्हें ‘झुनझुना पकड़ाया‘ दिया गया है। टीएस सिंहदेव खुश नजर आ रहे हैं। कांग्रेस सामूहिक चेहरे पर चुनाव लड़ेंने का निर्णय लिया है। इससे साबित होता है कि अब भूपेश चेहरा नहीं होंगे। आपको बता दें कि टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाया गया है। जबकि नंदकुमार साय को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। सीएम भूपेश बघेल ने दोनों मंत्री को बधाई भी दी है।
#Watch | Yesterday a big decision was taken by Congress, in which Bhupesh Baghel's face was removed from the Chief Ministerial post. It was announced that the Congress would contest the elections with collective leadership. The slogan 'Bhupesh pe bharosa hai' has now changed to… pic.twitter.com/NvZh850N0J
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 29, 2023