रायपुर। मणिपुर में पिछले दो महीने से जारी हिंसा व नरसंहार को लेकर मसीही समाज काफी दुखी है। मणिपुर में शांति, सौहाद्र व भाईचारे की स्थापना को लेकर चर्चों में उपवास व प्रार्थनाएं की जाएंगी। छत्तीसगढ़ डायसिस के बिशप अजय उमेश जेम्स की अगुवाई में 30 जून को शाम साढ़े छह बजे से प्रदेश के सभी सीएनआई चर्चों में इसका आयोजन किया है।
छत्तीसगढ़ डायसिस के सचिव नितिन लारेंस ने कहा कि आइये हम सब मिलकर मणिपुर में शांति व्यवस्था, स्थिति की बहाली हेतु पिता परमेश्वर से दुआ माँगे। डायोसिस ऑफ छत्तीसगढ़ के हम सभी मसीही विश्वासीजन उपवास के साथ मानवता, प्रेम एवं भाईचारे हेतु घुटने टेक कर पिता परमेश्वर के अनुग्रह को अपने देशवासियों के लिए प्रभु यीशु मसीह के नाम से प्राप्त करें।
सभी कलीसियाओं के पासबानों से अनुरोध किया गया है कि उपवास प्रार्थना सभा हेतु आत्मिक रूप से तैयारी करें। संपूर्ण देश खासकर मणिपुर व छत्तीसगढ़ को अपनी प्रार्थनाओं में निरंतर स्मरण रखने की अपील की गई है।