पुलिस और CRPF के सामने दो नक्सलियों ने किया सरेंडर

सुकमा। सुकमा जिले में हिंसा की घटनाओं में शामिल दो नक्सलियों ने सरेंडर किया है. नक्सलियों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ के सामने आत्मसमर्पण किया है. इससे पहले भी एक महिला नक्सली ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था.आत्मसमर्पित महिला नक्सली पर एक लाख का इनाम घोषित था.महिला नक्सली की पहचान हेमला गंगी के रूप में हुई थी. जो पिछले 12 सालों से प्रतिबंधित संगठन से जुड़ी थी.

दोनों लंबे समय से जिले के जगरगुंडा और किस्टाराम इलाकों में हिंसा की कई घटनाओं में शामिल थे. आत्मसमर्पण करने वाले लोगों ने पुलिस को बताया कि वे जिला पुलिस के नक्सल पुनर्वास ‘पूना नार्कोम अभियान’ (स्थानीय गोंडी बोली में गढ़ा गया एक शब्द, जिसका अर्थ है नई सुबह या नई शुरुआत) से प्रभावित थे.दोनों ही आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के अनुसार सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.

error: Content is protected !!