रमन सिंह के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ का कायाकल्प हुआ : राजनाथ सिंह

कांकेर। देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर है. उन्होंने यहाँ कांकेर में आम सभा को सम्बोधित किया. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार के बीते नौ सालों की उपलब्धियों से को अपने भाषण से साझा किया. इसके साथ ही उन्होंने मौजूदा भूपेश सरकार को भी नाकाम बताते हुए आने वाले चुनावों में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की.

राजनाथ सिंह ने अपने उद्बोधन में पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि ‘मुझे पहली बार छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाकर भेजा गया था। उस समय कांग्रेस के कुशासन से छत्तीसगढ़ की जनता जूझ रही थी। तब कांग्रेस की हुकूमत थी, अत्याचार, ज़ुल्म था, लोग त्रस्त थे। उस समय कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ लोग बोलने की हिम्मत नहीं करते थे। 2003 के विधानसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ की बागडोर भाजपा के रमन सिंह को सौंपी गई थी और छत्तीसगढ़ का कायाकल्प हुआ’.

error: Content is protected !!