राजनांदगांव. पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन पर समय – समय पर चोरी के मामलो में अंकुश लगाने एंव नाबालिक अपहृता की पता तलाश हेतु एवं चोरी की शत प्रतिशत रिकव्हरी करने का निर्देश जारी करने पर मामले की गंभीरता को देखते थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक शिव प्रसाद चन्द्रा के नेतृत्व में लगातार गश्त व पेट्रोलिंग व नाबालिक अपहृता गुमशुदा की पता तलाश करवाई जा रही है। पेट्रोलिंग व पता तलाश के दौरान बीते 14 मई को थाना बसंतपुर मे दर्ज अप0क्र0 230/23 धारा 379 भादवि से संबंधित चोरी हुई एक्टीवा मोटर सायकल क्रमांक सीजी 08 ए पी 3455 को आरोपी प्रभाष मेअतर पिता श्रीनिवास मेअतर उम्र 18 साल साकिन सिद्वार्थ नगर वार्ड नं0 31 थाना कोतवाली जिला दुर्ग द्वारा से सरगर्मी से पुछताछ एंव मेमोरण्डम कथन लिया गया। आरोपी घटना दिनांक को अपराध करना स्वीकार किया व मोटर सायकल एक्टीवा को जिला अस्पताल राजनांदगांव के सायकल स्टैण्ड से बरामद किया गया आरोपी को विधिवत गिरफतार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी शिव चन्द्रा, सउनि जीवराज रावटे प्र0आर0 शंभुनाथ द्विवेदी प्र0आर0 जयहिन्द चैबे, आरक्षक चन्द्रषेखर मनहर, आदित्य सोलंकी, विभाष राजपूत, प्रवीण मेश्राम, म0आर0 पूजा रहेकवार, पेमिन कतलम की भूमिका सराहनीय रही।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी शिव चन्द्रा, सउनि जीवराज रावटे प्र0आर0 शंभुनाथ द्विवेदी प्र0आर0 जयहिन्द चैबे, आरक्षक चन्द्रषेखर मनहर, आदित्य सोलंकी, विभाष राजपूत, प्रवीण मेश्राम, म0आर0 पूजा रहेकवार, पेमिन कतलम की भूमिका सराहनीय रही।