राजनादगांव। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी सुरगी उप निरीक्षक हेमवंत चंद्राकर के नेतृत्व में असामाजिक तत्वो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज 2 जुलाई को चौकी सुरगी पुलिस को जरिए मोबाइल सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जंगलेसर बाजार चौक के पास चोरी के संदेह में रोशन चंद्राकर पिता निरंजन चंद्राकर उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम जंगलेसर को घेरकर रखे हैं जो अपने हाथ में धारदार हथियार लेकर लहरा कर लोगों को मारने की धमकी दे रहा है कि सूचना पर मौके पर स्टाॅफ रवाना कर आरोपी को घेराबंदी करके पकडे, जिसके कब्जे से एक धारदार चाकू लोहे के पट्टी से बना हुआ जप्त किया गया।
आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27(1)(ख) आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेश से जिला जेल राजनांदगांव भेजा गया!
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हेमवंत चंद्राकर, प्र0आर0 709 मुरारी पटेल, आर0 428 वेद प्रकाश रत्नाकर व आर0 824 आशीष साहू एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।