छावनी बवाल मामले में अब तक 6 एफआईआर दर्ज…

दुर्ग। जिले में छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो दिन से पावर हाऊस कैम्प-2 में दो गुटों में मारपीट के बाद बवाल मामले में अब तक 6 एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। ज्ञात हो कि कल रात संत रविदास नगर कैंप दो के मोहल्लेवासियों के द्वारा लगातार हो रही घटनाओं के कारण आक्रोशित होकर छावनी थाने का घेराव कर दिया गया था। रात 12 बजे तक 4 सौ से अधिक लोग छावनी थाने के बाहर डटे रहे और दूसरे पक्ष के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग कर रहे थे।

इस संबंध में छावनी थाना प्रभारी मोनिका पांडेय ने बताया कि इस मामले में अलग अलग पक्षों के द्वारा कुल छ: एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। आज पुलिस ने उन क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी किया है। कल रात से अभी तक आरोपी साहिल, फय्यूम और बंटी को धारा 294, 323, 34, 506, 458 और धार्मिक विश्वासों का अपमान कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास धारा 295ए के तहत गिरफ्तार किया गया है। सीसीटीवी फुटेज और विडियो के आधार पर अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच कर शीघ्र और गिरफ्तारियां की जाएंगी फिलहाल क्षेत्र में शांति है।

error: Content is protected !!