जबलपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर की ओर से गुटका कंपनियों को मानहानि का नोटिस भेजा गया हैं। दिल्ली में आयोजित हनुमंत कथा के दौरान गुटके के विज्ञापनों के साथ पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तस्वीरें लगाई गई थी। बागेश्वर धाम जन सेवा समिति की ओर से शिखर गुटखा के मालिकों को नोटिस भेजा गया है।
इस नोटिस में समिति ने शिखर गुटखा के मालिकों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कही गई है। माफी न मांगने की सूरत में 100 करोड़ की मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी दी है।
हाई कोर्ट के एडवोकेट रश्मि पाठक का कहना है कि इन गुटखा कंपनियों की वजह से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की छवि को बहुत नुकसान पहुंचा है। दिल्ली के इन आयोजकों ने इन कंपनी के लोगों को क्यों नहीं रोका।