रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान भूपेश बघेल ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर कहा कि कल बहुत जोर शोर से भ्रष्टाचार का मामला उठा. जीरो टॉलरेंस की बात हुई. मध्यप्रदेश में एक भी भ्रष्टाचारी पर कार्रवाई नहीं हुई. महाराष्ट्र में अजीत पवार, प्रफुल पटेल सहित सभी भ्रष्टाचार के आरोपियों को भाजपा में बुला लिए, अब वे सभी गंगाजल से धुल गए हैं. इसके अलावा सीएम बघेल ने पनामा पेपर और नान घोटाले को लेकर रमन सिंह को भी घेरा.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि इसका मतलब यह है की किसी भी भ्रष्टाचारी को भाजपा से बाहर नहीं देखना चाहते, उनके पार्टी में इनको भ्रष्टाचारी नहीं दिखाई देते, शिवराज के व्यापम घोटाले, रमेश पोखरियाल के खनन घोटाले नहीं दिखते. बघेल ने कहा कि रमन सिंह कहते थे एक साल कमीशनखोरी बंद करदो, 15 साल तक सरकार नहीं हिलेगी, लेकिन पनामा पेपर, नान घोटाला 2018 में उनकी संपत्ति 1 करोड़ से 15 करोड़ हो गई, उत्तराखंड के मुक्तेश्वर में एक रिसॉर्ट बनाए हैं, क्यों नहीं जांच करते. ED-IT का दुरुपयोग कर मारपीट कर दबाव डालकर कहा जा रहा है इनका नाम लो. CM ने कहा कि राहुल ने मोदी और अडानी के रिश्ते के बारे में पूछा तो उनकी सदस्यता समाप्त हो गई. बंगले खाली करवा दिए. भ्रष्टाचार केवल भाजपा के लोग कर रहे. एक पैसा छत्तीसगढ़ के लिए नहीं दिया गया. बदलबो सरकार के नारे पर कहा की अभी तो वे हल्बी में, छत्तीसगढ़ी में सभी में बोलेंगे.