Sports News. भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे (India Tour of West Indies) पर है. दोनों देशों के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी. दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के साथ होगी. यह मैच डोमिनिका स्थित विंडसर पार्क (Windsor Park, Dominica) में खेला जाएगा. इस मैच के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) डोमिनिका पहुंच चुकी है और वह जल्द ही अभ्यास भी करेगी. इससे पहले भारतीय टीम बारबाडोस (Barbados) में पिछले कुछ दिनों से अभ्यास कर रही थी.
बता दें कि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर टीम के डोमिनिका रवाना होने की तस्वीरें शेयर की हैं. ज्ञात हो कि टीम इंडिया एक जुलाई को बारबाडोस पहुंची थी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे कुछ सीनियर खिलाड़ी छुट्टियों से सीधे बारबाडोस पहुंचे थे. सभी खिलाड़ी पिछले तीन दिनों से यहां प्रैक्टिस मैच खेल रहे थे. लेकिन, भारतीय खिलाड़ी डोमिनिका की परिस्थितियों को समझने के लिए मैच से पहले यहां प्रैक्टिस करेंगे. 12 से 16 जुलाई तक चलने वाले इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से होगा.
भारतीय टेस्ट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.
पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की टीम : क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), एलिक अथानाजे, तेजनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डा सिल्वा, शैनन गैब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, कीर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमार रोच, जोमेल वारिकन.