नई दिल्ली: अक्सर इंडियन रेलवे से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं. कुछ वीडियो अजीबो-गरीब होते हैं, तो कुछ बहादुरी से भरे होते हैं. कई बार तो बोगियों के अंदर लोगों के बीच मारपीट का वीडियो भी वायरल हो जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें जवानों और पैसेंजर्स को ट्रेन को धक्का लगता हुए देखा जा सकता है.
हालांकि वायरल वीडियो कहां की और कब की है इस बात का पता नहीं चला है.dainikpahuna.com इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. इससे पहले भी कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें ट्रेन को धक्का देकर स्टार्ट करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. हो सकता है कि वीडियो को देखते हुए आपको हंसी भी आए.
Jawans & passengers were trying to push a train as it stopped abruptly.
In 70 years, have you ever seen such a government? pic.twitter.com/E0eknysZaf
— Брат (@B5001001101) July 10, 2023
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन एक पटरी पर खड़ी है. यात्री और कुछ जवान ट्रेन के नीचे खड़े हैं. तभी अचानक कुछ लोग उसे धक्का देने लगते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में जवानों और कुछ रेलवे स्टाफ को मिलकर ट्रेन को धक्का लगाते हुए देखा जा सकता है. लोग ट्रेन को जिस दिशा में धक्का दे रहे होते हैं, ट्रेन उस दिशा में थोड़ी भी आगे नहीं बढ़ती है.
वायरल वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि फिर लोग दूसरी दिशा में ट्रेन को धक्का देने लगते हैं और थोड़ी ही देर में ट्रेन धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगती है. जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ती है सभी लोग खुश होते हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. बीत दिनों इसी तरह का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें लोग ट्रेन इंजन को धक्का लगा रहे थे.