रायपुर. BCA के प्रथम सेमेस्टर के परिणाम को लेकर NSUI ने जमकर विरोध किया. साथ ही रविशंकर विश्वविद्यालय के कुल सचिव को ज्ञापन सौंपकर फिर से छात्रों का पेपर चेक करने की मांग की है. जानकारी के अनुसार, 80 प्रतिशत छात्र फेल हो गए हैं.
वहीं रायपुर जिला महासचिव रजत ठाकुर ने बताया कि, बीसीए के छात्रों के हित का मामला है. 20 परसेंट छात्र ही बीसीए के फर्स्ट सेमेस्टर में पास हुए हैं. बाकी 80 परसेंट छात्र फेल हो चुके हैं. हमारी मांगें है कि, पेपर को दोबारा चेक किया जाए
और छात्रों के हित में सही निर्णय लिया जाए, अन्यथा आने वाले समय में हम सभी छात्र उग्र आंदोलन करेंगे.
एनएसयूआई के प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल ने कहा कि, बीसीए की फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा में 20 परसेंट बच्चे पास हुए.
जो बच्चे फेल पास हुए हैं, उन्होंने यहां एडमिशन लेने के पहले सोचा होगा कि, पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में पढ़कर अपना भविष्य बनाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कुलसचिव और शिक्षक सोए हैं. कुलपति ने एक सप्ताह का समय लिया है.