यात्रियों से भरी बस तालाब में घुसी,…मची चीख-पुकार

मंदसौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर जिले (Mandsaur District) में सोमवार को बड़ी घटना टल गई। यहां एक यात्री बस नियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में घुस गई, जिससे बस में सवार लोगों में हंडकंप मच गया। घटना भानपुरा थाना के कैलाशपुरा गांव की है। हादसे में बस ड्राइवर को चोट आई है, बाकी सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, मांदलिया ट्रॉवेल्स की बस भानपुरा से पिपलदा जा रही थी, तभी भानपुरा थाना क्षेत्र के कैलाशपुर गांव में अनियंत्रित होकर रोड़ से तालाब में उतर गई। इस घटना के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। पता चलने पर तुरंत ग्रामीण मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे के वक्त बस में बस में करीब 15 से 20 लोग सवार थे। सभी सुरक्षित हैं। दुर्घटना में बस चालक को थोड़ी जरुर मामूली चोट आई है।

बस भानपुरा से पिपलदा तक चलती है। प्राथमिक तौर पर हादसे का कारण स्टेरिंग फेल होना बताया जा रहा है। हादसे की असली वजह जांच के बाद पता चलेगा। सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!