कोरबा। किसान के घर 10 फीट लंबा किंग कोबरा कुंडली मारकर बैठा हुआ था। धनाऊ सिंह नामक किसान जब अपने कमरे में धान की बोरियां निकालने गया, तो सांप को देखकर उसके होश उड़ गए। सांप की फुंकार सुनते ही किसान चिल्लाते हुए कमरे से बाहर भाग निकला। उसकी आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी वहां पहुंच गए। खबर फैलते ही कई ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए। घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई।
वन विभाग की टीम के साथ स्नैक कैचर जितेंद्र सारथी ने मौके पर पहुंचकर किंग कोबरा को पकड़ा और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। जितेंद्र सारथी ने बताया कि किंग कोबरा आमतौर पर किसी को नहीं छेड़ता। लेकिन गुस्सा होने पर यह काट सकता है। इसके काटने से जान भी जा सकती है। कोरबा वन मंडल के कई क्षेत्रों में किंग कोबरा देखे जाने की घटनाएं सामने आई हैं। पहले इन्हें फसरखेत रेंज में देखा गया था। अब बालको-रेंज के पोड़ीखोवा गांव में भी मिला है।