एक मुर्गे ने बढ़ा दी पुलिस की टेंशन, मामला जान रह जाएंगे दंग

बठिंडा पुलिस अब एक अजीबोगरीब मामले का सामना कर रही है, जिसमें एक मुर्गा पुलिस की केस प्रॉपर्टी बन गया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक मुर्गे को हिरासत में लिया है. जिसका अब पुलिस को पीछा करना पड़ रहा है और उसकी बेहतर देखभाल करनी पड़ रही है। इसके साथ ही जब मामले की सुनवाई होगी तो उसे कोर्ट में पेश करना होगा.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, करीब दो दिन पहले पुलिस को बठिंडा के बल्लुआना गांव में मुर्गों की लड़ाई प्रतियोगिता होने की सूचना मिली थी. जब पुलिस ने छापा मारा तो प्रतियोगिता के दर्शक और आयोजक मौके से भाग गये. आयोजकों में से एक राजविंदर को पुलिस ने पकड़ लिया और कुल तीन आरोपियों के खिलाफ पशु-पक्षियों पर क्रूरता के आरोप में मामला दर्ज किया गया. दो आरोपी मौके से भाग निकले। उनकी पहचान जगसीर सिंह और गुरजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से एक मुर्गा और 11 ट्रॉफियां भी बरामद की हैं. फिलहाल दो आरोपी फरार हैं, जिसे गिरफ्तार किया गया था वह जमानत पर बाहर है और मुर्गे पुलिस के लिए मुसीबत बन गए हैं.

मुर्गे की जिम्मेदारी सौंपे गए जानकार को

पुलिस उस मुर्गे को अपनी कस्टडी में रखे हुए है. मुर्गा मामले का पीड़ित है, इसलिए इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है. कोई दूसरा जानवर उसे नुकसान न पहुंचा सके, इसलिए पुलिस ने उस पर हर समय नजर रखने के लिए किसी जानकार को मुर्गे की जिम्मेदारी सौंपी। समय-समय पर उनकी स्थिति का पता लगाया जा रहा है।

पशु-पक्षी की प्रतियोगिताओं पर रोक

जांच अधिकारी निर्मलजीत सिंह ने बताया कि मुर्गे को पुलिस हिरासत में रखा गया है. मामला चलने तक मुर्गे को पुलिस हिरासत में रखा जाएगा और अदालती कार्यवाही के दौरान उसे कोर्ट में भी पेश किया जाएगा. आपको बता दें कि सरकार ने पशु-पक्षी प्रतियोगिताओं पर रोक लगा दी है. ऐसे टूर्नामेंट आयोजित करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ बेजान पक्षियों और जानवरों के प्रति क्रूरता के आरोप में मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया है।

error: Content is protected !!