ITBP की एक कंपनी अबुझमाड़ ट्रांसफर…

राजनांदगांव। जिले को नक्सल मुक्त करने की मुहिम के लिए डेढ़ दशक से तैनात रही पैरामिलिट्री फोर्स आईटीबीपी अब अगले मिशन के लिए बस्तर के अबुझमाड़ में नक्सलियों से लोहा लेगी। साल 2011-12 के बाद पैरामिलिट्री फोर्स आईटीबीपी को केंद्र ने अविभाजित राजनांदगांव के अलग-अलग हिस्सों में नक्सलियों को खदेडऩे के लिए तैनात किया था। आईटीबीपी ने अपने आपरेशन के जरिये नक्सलियों का दायरा लगभग सिमटकर रख दिया। पैरामिलिट्री फोर्स की मौजूदगी से राजनांदगांव जिले में नक्सलियों की जड़ें कमजोर होती चली गई। अब केंद्र सरकार ने राजनांदगांव, खैरागढ़ और कवर्धा को नक्सल मुक्त जिला की सूची में शामिल कर लिया है।

हालांकि, मोहला-मानपुर अब भी नक्सलग्रस्त जिले की सूची में नामजद है। ऐसे में आईटीबीपी को फिलहाल राजनांदगांव जिले से ही बस्तर के अबुझमाड़ में तैनात करने के लिए रवाना किया जा रहा है। एक जानकारी के मुताबिक आईटीबीपी की 38वीं बटालियन के मोहला-मानपुर जिले के पाटनखास और राजनांदगांव जिले के जोब कैम्प से आईटीबीपी बस्तर के लिए आगे बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि जल्द ही बोरतलाव और सीतागोटा से भी आईटीबीपी की एक कंपनी भी अपने मिशन पर बस्तर की ओर बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!