एक जमीन का दो लोगों से किया सौदा, आरोपी गिरफ्तार…

राजनांदगांव। एक ही जमीन को दो लोगों से सौदा कर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल प्रार्थियां श्रीमती देवकी बाई पति स्व. योगेश साहू, आयु 37 वर्ष, निवासी भिलाई, कुरूद, जिला दुर्ग  द्वारा आरोपी प्रणय गुप्ता आ. श्री राजाराम गुप्ता आयु 38 वर्ष, निवासी अटल विहार, पेण्ड्री, थाना- लालबाग, द्वारा कृषि भूमि स्थित ग्राम गिधवा, प.ह.नं. 01. तहसील देवरी बंगला, जिला बालोद (छ.ग.) का खसरा नम्बर 97. रकबा 0.41 हेक्टेयर के जमीन का प्रार्थियां के साथ एक इकरारनामा उक्त भूमि का हुण्डा पक्का सौदा राशि- 8,00,000- रूपये में करते हुए निष्पादित किया गया था. बयाना राशि 6,00,000/- रूपये चेक के माध्यम से व नगद प्राप्त कर उस भूमि का सौदा अन्य व्यक्ति त्रिवेणी यादव पति जीत लाल यादव, निवासी बसतपुर के साथ किया जाकर धोखाधड़ी करने के संबंध में प्रार्थियां द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत करने पर शिकायत की जांच बाद थाना कोतवाली में अनावेदक प्रणय गुप्ता के विरूद्ध अप0क्र0 118/25 धारा 318 (4) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह के नेतृृत्व मे विवेचना के दौरान आरोपी प्रणय गुप्ता पिता राजाराम गुप्ता उम्र 36 साल साकिन पेण्ड्री अटल विहार थाना लालबाग को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश   किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!