राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के ननवनियुक्त जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत से उनके निवास कार्यालय में कायस्थ समाज राजनांदगांव के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। सर्वप्रथम कोमल सिंह राजपूत को जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर कायस्थ समाज के सदस्यों ने बधाई प्रेषित करते हुए गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कोमल सिंह राजपूत ने कहा कि कायस्थ समाज के सभी परिवार एवं सदस्यों से मेरे मधुर संबंध रहें हैं, कायस्थ समाज से सदैव मुझे स्नेह, आशीर्वाद व सहयोग प्राप्त हुआ हैं l इस अभूतपूर्व सम्मान लिए उन्होंने कायस्थ समाज के प्रतिनिधि मंडल का आभार जताया l उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में कायस्थ समाज की यथासंभव अवश्य मदद करेंगे। इस अवसर पर कायस्थ समाज राजनांदगांव की ओर से वरिष्ठ संरक्षक सुरेंद्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ संरक्षक रोहणीकांत श्रीवास्तव, अध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, आदेश श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, गणेश लाल श्रीवास्तव, अभिनय श्रीवास्तव, डॉ. रत्नेश श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, आशीष वर्मा सहित अनेक सदस्यगण उपस्थित थे।