Share Market Latest News : आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 3 मई को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कारोबार के दौरान निफ्टी ने 22,794 का ऑलटाइम हाई बनाया. हालांकि, अब इसमें गिरावट देखी जा रही है. दोपहर 12 बजे निफ्टी 170 अंकों की गिरावट के साथ 22,480 पर कारोबार कर रहा था.
वहीं, सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर 75,095 से करीब 1200 अंक गिर गया है. यह 700 अंकों की गिरावट है और यह 73,910 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके 30 शेयरों में से 26 में गिरावट और 4 में तेजी देखी जा रही है.
बजाज फाइनेंस के शेयर 7% से ज्यादा बढ़े (Share Market Latest News)
बजाज फाइनेंस के शेयरों में आज 7% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है. सुबह 9:40 बजे शेयर 485 अंकों की बढ़त के साथ 7,367 पर कारोबार कर रहा था. दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बजाज फाइनेंस के दो प्रोडक्ट्स ‘eCOM’ और ऑनलाइन डिजिटल ‘इंस्टा ईएमआई कार्ड’ पर से प्रतिबंध हटा दिया है.
कंपनी ने कल अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी थी. कंपनी ने कहा था कि वह अब ईएमआई कार्ड जारी करने सहित इन दो व्यावसायिक क्षेत्रों में ऋण अनुमोदन और वितरण फिर से शुरू कर सकेगी. इसी वजह से आज कंपनी के शेयरों में तेजी है.
कल बाजार में गिरावट देखने को मिली थी
इससे पहले कल यानी 2 मई को शेयर बाजार में तेजी देखी गई थी. सेंसेक्स 128 अंकों की बढ़त के साथ 74,611 पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 43 अंकों की तेजी रही. यह 22,648 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट देखी गई. पावर, मेटल और ऑटो शेयरों में ज्यादा तेजी देखी गई. जबकि गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयर 7.14% नीचे थे.