महज 10 हजार रुपये का विवाद बना डबल मर्डर की वजह! भाई को बचाने में गई 2 बहनों की जान’

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने महज 10,000 रुपये के कर्ज को लेकर रविवार तड़के दो बहनों की गोली मारकर हत्या (Double Murder) करने के आरोप में आज तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कहा कि 15 से 20 हथियारबंद लोग दक्षिण पश्चिम दिल्ली में आरके पुरम की अंबेडकर बस्ती में सुबह करीब 4 बजे पहुंचे, एक दरवाजे पर दस्तक दी और उस पर ईंटें फेंकी. लगातार पथराव के बाद भी जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो वे चले गए. इसके बाद गृहस्वामी ललित, जिसकी हमलावर तलाश कर रहे थे, अपनी दोनों बहनों के साथ घर से निकला और हमलावरों के बारे में पूछताछ कर रहा था, तभी वे अचानक लौट आए और गोलियां चला दीं.

ललित की बहनों- 30 साल की पिंकी और 29 साल की ज्योति को सीने और पेट में गोली मारी गई. उन्हें सफदरजंग अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया. एक गोली ललित को भी लगी, लेकिन वह बच निकलने में सफल रहा. उसने पुलिस को बताया कि पैसों को लेकर उसका स्थानीय देव नाम के व्यक्ति से विवाद हो गया था. दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त मनोज सी के मुताबिक पुलिस को सुबह 4.40 बजे आरके पुरम थाने में फोन आया था कि अंबेडकर बस्ती में कुछ लोगों ने फोन करने वाली की बहनों को गोली मार दी है. इस मामले में अब तक तीन आरोपी अर्जुन, माइकल और देव को गिरफ्तार किया जा चुका है.

मृत महिलाओं के भाई ललित ने बताया कि रात में उसको किसी से पैसा लेना था. वह काम निपटा के वह घर पर आ गया. कुछ देर बाद उसके मौसी के घर पर कुछ लोग पहुंचे, वहां पर उन्होंने हंगामा किया और दरवाजा तोड़कर घर में घुसने की कोशिश की. वहां से ललित के पास फोन आया तो उसने पीसीआर कॉल करने के लिए कहा. शोर सुनकर कॉलोनी के लोग इकट्ठा हो गए. कुछ देर के बाद वे लोग काफी संख्या में फिर ललित के घर पहुंचे और ललित पर फायर कर दिया. वहां पर मौजूद ललित की दोनों बहनें बीच-बचाव में आगे आ गईं. एक गोली ललित के बॉडी से टच होती हुई निकल गई. लेकिन ललित वहां से भागने में कामयाब हो गया और गुस्साए हमलावरों ने ललित की दोनों बहनों को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.

error: Content is protected !!