महिला शिक्षिका से वर्क टू होम में पैसा कमाने के लालच देकर 6 लाख की ठगी…

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)।  इंटरनेट मीडिया पर वर्क फ्राम होम के झांसे में आकर एक महिला शिक्षिका 6 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई। पीड़िता को जब खुद के साथ ठगी की जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर ठगी की जांच में जुट गई है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

दरअसल, पीड़िता शिक्षिका ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह इंस्टाग्राम चलाती है। जहां उसे वर्क टू होम का विज्ञापन दिखा, जिसमें वह अपना इंटरेस्ट होना बताई। इसके बाद ठग ने महिला से उसका व्हाट्सअप नंबर लेकर महिला से एक योजना के बारे में उसे जानकारी दिया। चिकनी-चुपड़ी बातों में शिक्षिका को उलझा कर ठग ने पीड़िता का नाम पता उम्र प्रोफेशन की जानकारी ले लिया, जिसके बाद विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन टास्क पूरा करने के नाम पर पहले 200, 300, 1100, 710 रूपये कुल 5000 ले लिया। पैसे ले कर ठग ने महिला को व्हीआईपी मेम्बर बनाने और अधिक पैसा कमाने का झांसा दिया, फिर पैसा जमा करने का टास्क दिया। शिक्षा जब पूरी तरह से झांसे में आ गई तो आरोपी ने कुल 6 लाख ठग लिए। ये सभी पैसे महिला से अलग-अलग खातों में ठग ने ट्रांसफर करवाया था। ठग ने महिला को झांसे में लेने के लिए बीच-बीच में उसे फर्जी स्टेटमेंट भेजता था। 6 लाख जमा करने के बाद जब प्रार्थिया ने विड्राल के बोला तो आरोपी ने बातचीत बंद कर दी। शिक्षिका ने कई बार आरोपी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

खुद को ठगी का शिकार मानकर शिक्षिका ने इसकी शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराई है। थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात लिंक, व्हाट्सअप नंबर और खाता नबर की जानकारी ली जा रही है। साथ ही पुलिस आरोपी ठग की पड़ताल कर रही है। पुलिस नागरिकों से अपील की है कि किसी प्रकार के ऑनलाइन पैसा कमाने के झांसे में न आयें तथा असुरक्षित व अज्ञात लिंक, व्हाटसअप नंबर या टेलीग्राम पर अपनी जानकारी न दें।

error: Content is protected !!