जबलपुर। भेड़ाघाट गोपालपुर स्थित शासकीय आंगनवाड़ी केंद्र में एक कोबरा सांप से हड़कंप के हालात बने रहे। करीब चार फीट लंबा सांप बच्चों के खिलौनों के पास कुंडली मारकर बैठा था। जैसे ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित स्टाफ सुबह पहुंचकर केंद्र खोला तो काले सांप को देखकर उनके रोंगटे खड़े हो गए। इसके बाद आनन-फानन में सर्पमित्र गजेंद्र दुबे को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे सर्पमित्र ने कोबरा सांप को सावधानी पूर्वक पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।
चीखते हुए बाहर निकली सहायक कार्यकर्ता
सर्पमित्र गजेंद्र दुबे ने बताया कि आंगनवाड़ी सहायक कार्यकर्ता ममता यादव ने सुबह 11 बजे आंगनवाड़ी केंद्र का कमरा खोला और बच्चों के लिए खिलौने लेने एक कक्ष में गई तो वहां खिलौने के पास एक चार फीट लंबे कोबरा नाग को बैठा देखकर चीखते हुए बाहर निकल आई और अध्यक्ष चतुर सिंह लोधी को सूचना दी जिन्होंने तत्काल सर्पमित्र को सूचित किया। मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करते हुए कोबरा सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।
आंगनवाड़ी खुलने का समय था
गनीमत ये रही कि उस वक्त आंगनवाड़ी में कोई बच्चा नहीं था। सुबह आांगनवाड़ी खुलने का समय था उस वक्त तक कम बच्चे आए थे और बाहर ही खेल रहे थे। यदि बच्चे भीतर चले जाते तो बड़े हादसा भी हो सकता था।
सर्पमित्र ने बताया कि पकड़ा गया सांप कोबरा प्रजाति का नाग है जो बेहद जहरीला होता है। वह दो-दो चूहे लील गया था। संभवतः यहां रात्रि में आया था और चूहे खाने के कारण वहां से भाग नहीं सका था। फिलहाल सांप के पकड़े जाने पर सभी ने राहत की सांस ली।