Watermelon Mojito Recipe: गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और इस समय हमारी बॉडी को ऐसी ड्रिंक की जरूरत होती है, जो हमें ताजगी और रिफ्रेशमेंट दे. आज हम आपको एक शानदार और हेल्दी ड्रिंक वाटरमेलन मोजिटो बनाने का तरीका बता रहे हैं. तरबूज और मोजिटो का संयोजन गर्मी में ठंडक और ताजगी देने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि.
सामग्री (Watermelon Mojito Recipe)
- तरबूज के टुकड़े – 1 कप (बीज निकालकर)
- पुदीने की पत्तियां – 5-6
- शहद या चीनी – 1 चम्मच
- नींबू का रस – 1 चम्मच
- काला नमक – 1/2 चम्मच
- सोडा वाटर या सादा पानी – 1 कप
- बर्फ के टुकड़े – आवश्यकता अनुसार

विधि (Watermelon Mojito Recipe)
- सबसे पहले तरबूज के टुकड़ों को ब्लेंडर में डालकर अच्छी तरह प्यूरी बना लें. ध्यान रखें कि इसमें कोई बीज न रह जाए.
- एक गिलास में पुदीने की पत्तियां डालकर हल्के से मसलें, ताकि इसका स्वाद अच्छे से निकल आए. अब इसमें शहद या चीनी डालकर अच्छे से मिलाएँ.
- अब नींबू का रस और काला नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें. फिर इसमें तैयार की गई तरबूज की प्यूरी डालें और अच्छे से मिला लें.
- अब इसमें सोडा वाटर या सादा पानी डालें और हल्के से मिलाएँ.
- अंत में बर्फ के टुकड़े डालें और मोजिटो को पुदीने की कुछ पत्तियों से सजा कर सर्व करें.
