अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वृहद महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन, राज्य सरकार महिलाओं को 13वीं किश्त करेगी जारी

रायपुर. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. रायपुर में वृहद महतारी वंदन सम्मेलन और राज्य स्तरीय महिला मड़ई का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय महिलाओं को सम्मानित करेंगे और महतारी वंदन की 13वीं किश्त जारी करेंगे. साथ ही, मुख्यमंत्री साय जशपुर जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इसके अलावा, राजधानी रायपुर में इंटरनेशनल मास्टर लीग टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच भी होगा, जिसमें दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

error: Content is protected !!