गुरु पूर्णिमा के दिन दिल दहला देने वाली वारदात! दो छात्रों ने प्रिंसिपल को चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट

Crime News:  हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के बास बादशाहपुर में मंगलवार सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य और संचालक जगबीर सिंह पानू की उनके ही स्कूल के दो 12वीं कक्षा के छात्रों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। यह हमला सुबह स्कूल शुरू होने के दौरान हुआ, जब जगबीर परिसर में खड़े थे। प्रारंभिक जांच में पता चला कि छात्रों के साथ पुरानी रंजिश इस हत्याकांड का कारण थी। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी।

चाकू से हमलास्टाफ ने की पकड़ने की कोशिश

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों छात्र स्कूल में घुसे और जगबीर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। स्कूल स्टाफ ने हमलावरों को रोकने की कोशिश की, लेकिन दोनों मौके से भाग निकले। घायल जगबीर को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें हिसार रेफर किया गया। दुर्भाग्यवश, रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और फरार छात्रों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

पहले का विवाद बना हत्या का कारण

स्कूल स्टाफ ने बताया कि कुछ दिन पहले जगबीर और आरोपी छात्रों के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। यह स्कूल भवन नारनौंद की पूर्व विधायक सरोज मोर के परिवार का है, जिसे जगबीर ने दो साल पहले लीज पर लिया था। जगबीर पहले पुट्ठी में भी स्कूल संचालित कर चुके थे। इस घटना ने स्कूल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

error: Content is protected !!