जबलपुर। जबलपुर के अधारताल की रिछाई ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। ये हादसा शाम साढ़े सात बजे करीब हुआ। आग की चपेट में आने से 2 सिलेंडर भी फट गए। साथ ही फैक्ट्री में रखे 12 हजार लीटर ऑयल ने भी आग पकड़ ली। ये आग इतनी भीषण थी की 5 घंटे तक फैक्ट्री से धुंआ बाहर आता रहा। फैक्ट्री के गार्ड की गृहस्थी भी इस आग में जलकर खाक हो गई।’ मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 5 गाड़ियां रवाना हुईं और आग बुझाने में जुट गईं। आग बुझाने के लिए करीब 40 से 50 लोगों ने देर तक मशक्कत की। करीब 5 घंटे चली मशक्कत और 3 टैंकर पानी के इस्तेमाल के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस फैक्ट्री में ट्रांसफार्मर की रिपेयरिंग और निर्माण का काम किया जाता है। आग लगने से फैक्ट्री में लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है।